KKR vs PBKS Live: आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, स्मिथ के 1 ओवर में 30 रन बटोरे

 केकेआर vs पीबीके Live : बिलिंग और रसेल के बीच अर्धशतक साझेदारी

सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल के बीच अर्धशतक साझेदारी थी। रसेल 44 और बिलिंग 20 रन खेल रहे हैं।

आंद्रे रसेल PHOTO SOCIAL MEDIA


KKR vs PBKS Live: कोलकाता ने छह विकेट से पंजाब को हराया

कोलकाता ने छह विकेट से पंजाब किंग्स को हरा दिया है। आंद्रे रसेल ने लिविंग्सटन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

रसेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जाने 

आंद्रे रसेल ने एक बार फिर स्टेम को मारा। उन्होंने ओडेन स्मिथ में तीन छः और चार रखकर कुल 30 रन बनाए। अब कोलकाता टीम मैच में उन्नत है। पंजाब लौटना बहुत मुश्किल होगा।

कोलकाता 73 स्कोर 10 ओवरों के बाद चार VIKET पर है

आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने बीच बेहतरीन साझेदारी हो रही है। रसेल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 73 रन हो चुका है। रसेल 17 और बिलिंग्स 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब कोलकाता को 10 ओवर में जीत के लिए 65 रन की जरूरत है। 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। नीतीश राणा खाता खोले बिना राहुल चाहर का शिकार बने। उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया। अब कोलकाता की टीम मुश्किल में आ चुकी है। राहुल चाहर ने अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिए दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। नौ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 56 रन हो चुका है। 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

राहुल चाहर ने कोलकाता को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने 15 गेंद में पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कोलकाता की टीम मुश्किल में आ चुकी है। 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता ने पावरप्ले में दो विकेट पर 51 रन बनाए

पावरप्ले में कोलकाता की टीम दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी है। श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं। ये दोनों  बल्लेबाज एक बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश करेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post