![]() |
phpto from social media |
नई दिल्ली: IPL2022 के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बुक माय शो ने Friday को Announce किया है कि पुणे और मुंबई के क्रिकेट स्टेडियमों में क्रिकेट देखने वालो की संख्या 50 % तक बढ़ा दी गई है. tickting partner द्वारा यह घोषणा तब हुयी , जब महाराष्ट्र गवर्मेंट ने 2 अप्रैल से सारे Covid-19 रोक को हटाने की मंजूदी दी.
फैंस होंगे अब काफी खुश
चल रहे IPL2022 अभी महाराष्ट्र के चार स्टेडियम में आयोजित होरा है. पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम. इन सभी स्टेडियमों में कोविद के चलते समय 25 % ही दर्शकों के आने की अनुमति दी गयी थी. टिकटिंग पार्टनर की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'मैचों के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन उपलब्ध है, क्योंकि बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इससे पहले दर्शको की संख्या 25 तक ही थी
अब लाइव होगी टिकट की खरीददारी
IPL 2022 मैचों के चरण 2 के टिकट की खरीददारी उनकी Official Website पर लाइव होगी. अब दर्शक कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच की टिकट कर सकते है !
23 मार्च को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कहा था कि IPL 2022 CSK और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुरुआती मैच से शुरू होने वाले स्टेडियम में फैंस का स्वागत करेगा.