IPL2022 : सीजन में पहली बार रन को पीछा करने वाली टीम हारी, राजस्थान रॉयल ने पहले मैच में दिखाया अपना जलवा

 

फोटो सोशल मीडिया 

सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल ने हराया: IPL के इस सीजन में पहली बार रन को पीछा करने वाली टीम हारी, राजस्थान रॉयल ने पहले मैच में दिखाया अपना जलवा

SRH vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर, पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 211 रन का लक्ष्य रखा था। और हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा करते सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद के दो धाकड़ बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए।

 हैदराबाद पर राजस्थान ने बड़ी जीत हासिल की

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने SRH को 149 पर ही रोक दिया और SRH 61 रन से हरा दिया है। SRH ने टॉस जितकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और रॉयल ने बल्लेबाजी करते हुए SRH के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 210 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। रॉयल के कप्तान संजू ने राजस्थान के लिए अपने 100वें मैच में अच्छी पारी खेली। संजू ने मात्र 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। और, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंद पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 32 रन की पारी मात्र 13 गेंदों मे खेली।

और उसके जवाब मे हैदराबाद की टीम इतने बड़े लक्ष्य का chase करते हुए, 20 over में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद की टीम के लिए सबसे अधिक रन एडेन मार्करम ने बनाए। एडेन ने 41 गेंद खेलकर 57 रन बनाकर notout रहे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने मात्र 14 गेंदों पर फास्ट बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की पारी खेली। हैदराबाद के दो बल्लेबाज ज़ीरो पर आउट हुए। जिसमे राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी सम्मिलित हैं, और हेड्राबाद के कप्तान ने भी कोई 7 गेंदों पर केवल 2 रन बना पाए,हैड्राबाद के सबसे महंगे खिलाडी पूरण ने अपना कोई जलवा नही दिखाया और ज़ीरो पर आउट हो गए, जो की हेड्राबाद टीम के लिए निराश जनक बात रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post