रॉयल्स ने सनराइजर्स को हराया: सीजन में पहली बार रनचेज करने वाली टीम हारी

 

फोटो twitter IPL

SRH vs RR : राजस्थान ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 211 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना पायी । दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए । 


 राजस्थान रॉयलस ने हैदराबाद पर की बड़ी जीत 

 राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया है । टॉस हार पहली बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने बीस ओवर में छह विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया । कैप्टन संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपने 100वा मैच में शानदार पारी खेली । वे 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए । वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेल पाए । 


.राजस्थान रॉयल के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी । हैदराबाद टीम मै सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए । और वे 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे । इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली । और बता दे हैदराबाद के दो खिलाडी 0 पर आउट हुए । इनके नाम राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन शामिल हैं । 

आज राजस्थान की टीम ने बहुत शानदार जलवा दिखाया, आपको क्या राय है कंमेंट् मैं बताये। 



Post a Comment

Previous Post Next Post